दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के तहत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा शिवाजी नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवाजी नगर और प्लस टू उच्च विद्यालय में एकदिवसीय रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का सफल आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 17 नियोक्ताओं ने भाग लेकर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए।
मेले का शुभारंभ
मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्री आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में CDPO प्रियंका कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां, जिला रोजगार प्रबंधक रितेश सुमुख, सामाजिक विकास प्रबंधक सैयद मोहम्मद हसनैन, संचार प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीतू कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार और जीविका संकुल संघ की दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
युवाओं को मिला रोजगार का मंच

इस मेले में शिवाजी नगर और आसपास के प्रखंडों के सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया। युवाओं ने सेल्समैन, सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों के साथ ही विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन किए। साथ ही, कौशल विकास और प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में भी युवाओं ने रुचि दिखाई।
अधिकारियों ने दिया युवाओं को संदेश
BDO श्री आलोक कुमार सिंह ने कहा, “यह मेला युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने का सीधा मंच है। यहां दस्तावेजों के साथ आकर युवा अपनी इच्छानुसार कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं।” उन्होंने जीविका और नियोक्ताओं के सहयोग की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
कंपनियों ने खोले स्टॉल
मेले में मौजूद कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाकर युवाओं से सीधा संवाद किया। रोजगार के साथ-साथ प्रशिक्षण की जानकारी देने वाले इन स्टॉल्स पर युवाओं ने अपनी जिज्ञासाएं भी शांत कीं।
Read more :- बिहार कैबिनेट विस्तार आज: भाजपा कोटे से 7 नए मंत्री बनाए जाएंगे, दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा