Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए 54 कर्मी सम्मानित, बीडीओ बोले- “बिहार में टॉप 10 में है हमारा प्रखंड”

Share

शिवाजीनगर, (समस्तीपुर)।मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुपरवाइजरों, बीएलओ और सहायकों को सम्मानित करने के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत स्थित नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 54 कर्मियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ आलोक कुमार सिंह, पूर्व बीआरपी सह प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी नीतीश कुमार उर्फ युवराज, सेवानिवृत शिक्षक मुक्तिनाथ सिंह, हरिनाथ सिंह, नीलू कुमारी, शारदा नंद, हीरानंद झा, शांति भूषण राय एवं सत्यनारायण आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकरपुर और मध्य विद्यालय रानीपरती की छात्राओं ने ‘मंगल मय दिन आज हो, पाहुन छैद आयल’ समेत अन्य स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

सराहना: “असंभव को संभव कर दिखाया”

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने सभी कर्मियों की कड़ी मेहनत और निष्ठा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “यह आप सभी के दिन-रात के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि शिवाजीनगर प्रखंड ने इस कार्य में पूरे बिहार में टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है।” उन्होंने कहा कि इतने कम समय में यह कार्य असंभव सा प्रतीत हो रहा था, लेकिन सभी सुपरवाइजर, बीएलओ और सहायकों ने इसे संभव कर दिखाया।

मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए 54 कर्मी सम्मानित, बीडीओ बोले- "बिहार में टॉप 10 में है हमारा प्रखंड"

बीडीओ ने आगे भी इसी लगन के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

ये हुए विशेष रूप से सम्मानित

बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने पुनरीक्षण कार्य में सबसे तेज और सबसे अच्छे ढंग से कार्य संपन्न कराने के लिए विशेष रूप से सुपरवाइजर हीरानंद झा की जमकर सराहना की। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य सुपरवाइजरों जिनमें प्रमोद कुमार सिंह, राजकुमार राय, प्रदीप कुमार, और सत्यनारायण आर्य शामिल थे, उनके कार्यों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

हिंदी दिवस पर भी हुआ विमर्श

सम्मान समारोह के उपरांत, 14 सितंबर ‘हिंदी दिवस’ के रूप में भी मनाया गया। इस दौरान उपस्थित कई शिक्षकों ने हिंदी भाषा के महत्व और वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता पर अपने सारगर्भित विचार रखे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए 54 कर्मी सम्मानित, बीडीओ बोले- "बिहार में टॉप 10 में है हमारा प्रखंड"

इस मौके पर सुदर्शन प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, शांति भूषण राय, अवधेश चौधरी, राज कुमार मुखिया, उमेश प्रसाद राय, प्रदीप कुमार, पारस नाथ महाराज, नीलू कुमारी, मदन कुमार, राज कुमार राय, प्रमोद कुमार, मोहम्मद नाजीर, राम पुनीत सिंह, मनोज कुमार, गंगा सदा, राम शंकर सिंह, राहुल कुमार, मंगल आदि समेत बड़ी संख्या में कर्मी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *