भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Share

यह है भारत की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्में

1.दंगल

साल 2016 में सिनेमाघरों में आई आमिर खान की ‘दंगल’ लिस्ट में पहेले स्थान पर है। पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों के जीवन को दिखाती यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की कहानी से लेकर इसकी पूरी स्टारकास्ट के अभिनय तक, सभी चीजों की तारीफ हुई थी। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान खान ने महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई है, जो अपनी बेटियों गीता फोगट और बबीता कुमारी को भारत की पहली विश्व स्तरीय महिला पहलवान बनाता है। आमिर खान के साथ ही इस फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर,जायरा वसीम और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिकाओं में थे। यह फिल्म मात्र 70 करोड में बनी थी और दुनिया भर में 2000 करोड से भी ऊपर की कमाय।

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

2. बाहुबली 2

द कंक्लूजनसाल 2017 में आई एस एस राजामौली निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली 2’ ब्लॉक्बस्टर रही फिल्म ‘बाहुबली’ का सीक्वल थी। इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और सत्यराज मुख्य भूमिकाओं में थे। यह तेलुगू फिल्म भारत कि पहली बड़ी बजट पैन इंडिया फिल्म थी। फिल्म को 250 करोड में बनाया गया था और इसने पूरे विश्व में 1800 करोड से भी ऊपर कमाया ।

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

3. RRR

24 मार्च 2022 को आई इस फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली है। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर ऐनटीर, अजय देवगन, आलिआ भट्ट अपनी भूमिका निभाते है। हाल ही में इस फिल्म ने अपने गाने नाटु नाटु के लिए ऑस्कर भी जीता है । इस मूवी को बनाने में 550 करोड लगे थे और इसने दुनियाभर में 2258 करोड कमाए।4.केजीएफ चैप्टर 2प्रशांतनील द्वारा निर्देशित ‘केजीएफ चैप्टर 2’ साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म में यश रॉकी भाई का किरदार निभाते है ।

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

4. KGF Chapter 2

प्रशांतनील द्वारा निर्देशित ‘केजीएफ चैप्टर 2’ साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म में यश रॉकी भाई का किरदार निभाते है । ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म ने यश को सिनेमा जगत में अलग पहचान और सफलता दिलाई। 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म मात्र 100 करोड कि बजट में बना है और इसने दुनियभर में 1250 करोड कमाए। 

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

5. पठान

साल 2023 की शुरुआत में आई फिल्म पठान जिसने शाह रुख़ खान कि फिल्मी करियर को पुनर्जीवित कर दिया है । सिद्धार्थ आनंद दवारा निर्मित फिल्म जिसमे शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में है इसे 250 करोड के बजट में बनाया गया है और इसने दुनियाभर मे 1000 करोड से भी ऊपर की कमाइ कि हैं।

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Leave a Comment