श्री राम का जन्मोत्सव में धूमधाम से मनाया गया सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला जुलूस
शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भव्य जुलूस भी निकाले गए इस अवसर पर प्रखंड के राम जानकी रन्ना मठ पर झंडारोहण के बाद भजन कीर्तन के आयोजन के साथ ही मठ के मठाधीश श्री श्री 108 रामायण श्री रामकृष्ण दास जी महाराज के द्वारा प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार एवं अन्य आगुंतकों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ विशिष्ट आगंतुकों को भगवा रंग गमछा देकर सम्मानित किया, शंकरपुर मठ,
महावीर स्थान चितौरा बेला रामजानकी ठाकुरबाड़ी दसौत, रामजानकी ठाकुरबाड़ी बेला, राम जानकी ठाकुर बारी रहटौली, महावीर स्थान भानपुर, रामजानकी ठाकुरबाड़ी लक्ष्मीनिया, रामजानकी ठाकुरबाड़ी धर्मपुर ,रामजानकी ठाकुरबाड़ी बल्लीपुर , सहित प्रखंड के अन्य मठो एवं मंदिरों मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर विधिवत ध्वजारोहण किया गया।रामनवमी को लेकर जुलूस यात्रा बल्लीपुर, परशुराम, बंधार, कर्पूरी चौक, गिदरगज, रानीपरती, शिवाजी नगर , करियन, आदि जगहों पर निकाला गया रामनवमी जुलूस को लेकर विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बल के तैनाती किया गया हथौड़ी थाना
अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते रहे बलीपुर गांव से निकले अकेली अंचलाधिकारी प्रिया आर्यनी परशुराम गांव में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही वही शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ओपी अध्यक्ष अलग-अलग क्षेत्र का भ्रमण किया प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर निकला जुलूस शांतिपूर्ण हुआ संपन्न सभी समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा रामनवमी जुलूस के मौके पर गगन झा, ऋषि सिंह, गुंजन सिंह, संटु चौधरी,पूटूर चौधरी , रमेश चौधरी,सहित अन्य अगुवाई कर रहे थे। जुलूस को लेकर प्रभारी अंचलाधिकारी प्रिया आर्यनी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ,दल वालों जुलूस के साथ चौकस दिखी इसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकस दिखा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म उत्सव पढ़ने के लिए जुलूस में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शिवम नेचुरल केयर हॉस्पिटल रहटौली के द्वारा डॉक्टर शिव शंकर मंडल पूर्व जिला परिषद सदस्य के सहयोग से एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम मौजूद रहा जुलूस में सैकड़ों राम भक्त रहे मौजूद
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह