S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

जन्दाहा में अग्निपीड़ित लोगो के लिये मसीहा बना रन्ना मठ के महंथ रामायणी रामकृष्ण दास

Share

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखण्ड के अंतर्गत जाखर धर्मपुर पंचायत के जन्दाहा ग्राम में शनिवार के दिन आग लग जाने पर तक़रीबन 30 अग्निपीड़ित लोगो के घर जलकर राख हो गया था ,खाने पीने के अनाज कपड़ा भी जल गया

कई लोगो के बाइक मवेशी जल गया ,तो कई लोगो के बेटी की शादी करने के लिए रखे कई समान जलकर राख गया था ,जिसपर रन्ना मठ के महंथ ने उक्त अग्निपीड़ित लोगो के बीच मसीहा बनकर आये ,और सभी अग्निपीड़ित लोगो को खाद्य सामग्री चावल दाल आँटा चुरा तेल दाल चीनी नमक सत्तू कपड़ा में साड़ी धोती गमछा लुंगी गंजी वगैरह विरतण किये है।साथ हीजिन दो लोगो को बेटी के शादी के तैयारी को लेकर जुटाए समान जल जाने वाले को पचास हजार से एक लाख रूपिया तक मदद करने की बात बताये है।

जन्दाहा में अग्निपीड़ित लोगो के लिये मसीहा बना रन्ना मठ के महंथ रामायणी रामकृष्ण दास

मौके पर कई गण्यमान्य लोग जनप्रतिनिधि मौजूद थे , इनमें स्थानीय डीलर रामचंद्र राय समिति सदस्य बैजनाथ मुखिया शंभू बैठा मुखिया पति महेश शाह डुमरा मोहन पूर्व सरपंच राम प्रसाद सिंह रन्ना मठ के सेवक कन्हैया कुमार पत्रकार पलटन साहनी पंकज बाबा प्रशांत कुमार संजय कुमार कृष्ण आमिर ख़ान को भी गमछा देकर सम्मानित करने का काम महंथ जी के द्वारा किया गया है यह काम बाबा मिथिला मित्र मंडली के द्वारा इस तरह की सहायता प्रदान की जाती है इस मित्र मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जी मुन्ना जी कुछ लोग मधुबनी डुमरा मोहन पंचायत के वकछेडा, यह संस्था मूल रूप से मुंबई में काम कर रही है साथ ही बिहार के मिथिलांचल में भी जहां जरूरत महसूस करते हैं वहां के लोगों को मदद करते हैं

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *