S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

ग़दर: एक प्रेम कथा 22 साल के बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचा रही हैं।

Share

ग़दर: एक प्रेम कथा को एक बार फिर 22 सालों के बाद सिनेमाघरों में री रीलीज किया गया जिसमे मुख्य किरदार में सनी देओल (तारा सिंह) और अमीषा पटेल (सकीना अली) अमरेश पूरी (असरफ अली) है इस फिल्म को अनिल शर्मा निर्देशित किया इस फिल्म को 15 जून 2001 में रिलीज किया गया था उस समय ये फिल्म काफी चर्चे में थी ।

गदर एक प्रेम कथा का सिक्वल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा इसी के कारण इसके पहले पार्ट को री रीलीज किया गया जो देशभर में पहले दिन 700 शो ही लगा एवं पहले दिन 30 लाख की कमाई की और दूसरे दिन लगभग 50 लाख की कमाई की इसी के साथ यह फिल्म भारत के दूसरी री रीलीज होनेवाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई ।

👉गदर 2 को परेशानी में डाल सकती है 3 बरी फिल्में

गदर 2 को 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरो रिलीज किया जायेगा इसका टीजर 1 मिनट का अभी रिलीज कर दिया गया ,इस फिल्म को परेशानी में डाल सकती हैं ये रणवीर कपूर की एनिमल, रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की omg 2 फिल्में

👉भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *