लापता हुई “टाइटन पनडुब्बी” में सवार लोगों की अब बचना मुस्किल
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रिंस जहाज के द्वारा उतरी अटलांटिक में Oceangate नामक कंपनी ने “टाइटन पनडुब्बी” को उतारा गया टाइटैनिक जहाज के मलवा को दिखाने के लिए ।
“टाइटन पनडुब्बी” पांच अरबपतियों को लेकर उतरी अटलांटिक में उतरा था टाइटैनिक जहाज के मलवा को दिखाने के लिए
जो की 112 साल पहले अपने प्रथम यात्रा के दौरान ही हिम प्रवत से टकराकर समुद्र में विलय हो गया था जिसमे करीब 2000 लोग मारे गए थे ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार “टाइटन पनडुब्बी” में पांच अरबपति सवार थे जिसमें स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट थे ये लोग दुबे हुए टाइटैनिक के मलवे को देखने के लिए रविवार को कनाडा के समुंद्र में शाम को उतारा गया टाइटन पनडुब्बी में बैठकर पर पानी में जाने के कुछ समय बाद ही जहाज से टाइटन का कनेक्शन टूट गया उसके बाद कनाडीय एवं अमेरिकन कोस्ट गार्ड और तटीय रक्षकों के द्वारा खोज जारी किया गया टाइटन पनडुब्बी के निर्माण करने वाले कंपनी का दावा था कनेक्शन कटने के बाद उसमें सवार लोग 96 घंटे तक जिंदा रह सकते है पर सब देश मिलकर भी टाइटन पनडुब्बी को खोजने में असमर्थ रही अब तक उस पनडुब्बी में सवार लोगों की मृत्यु हो चुकी होगी।