S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Bihar

जल संसाधन मंत्री शिवाजीनगर एवं खानपुर बॉर्डर के बीच में बागमती नदी का निरीक्षण करने पहुंचे

Share

मृत बागमती नदी के पूर्वी तटबंध का निरीक्षण करते हुए जल संसाधन मंत्री ने कहा 4 किलोमीटर तक पूर्वी तटबंध पर सड़क बनेगी , नदी का होगा जीर्णोद्धारजल संसाधन मंत्री संजय झा

प्रखंड अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री संजय झा के द्वारा गुदारघाट के मृत बागमती तटबंध के पूर्वी भाग गुदारघाट से शादीपुर घाट तक तटबंध का निरीक्षण किया गया। साथ ही बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय हथौड़ी का भी मंत्री ने दौरा किया। उन्होंने प्रमंडलीय कार्यालय पहुंचकर वहां उपस्थित वरीय एवं कनीय अभियंताओं को दिया कई दिशा निर्देश।  उन्होंने कहा जीरो ग्राउंड पर आकर निरीक्षण का कार्य किया गया है। शीघ्र ही 4 किलोमीटर में पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। और मृत बागमती नदी का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।  जिससे इस इलाके के लोगों को आवाजाही में होगी सहूलियत उन्होंने कहा मृत बागमती नदी का भी होगा जीर्णोद्धार। उन्होंने कहा बाढ़ से पूर्व तटबंध युद्ध स्तर पर निरीक्षण का काम हो रहा है ।खतरे वाले स्थान पर तटबंध को बाढ से पूर्व दुरुस्त किया जाएगा इसको लेकर विभागीय अभियंताओं की टीम पूरी तत्परता के साथ काम पर लगे हुए हैं। मौके पर वारिसनगर विधायक अशोक कुमार ‘मुन्ना’  प्रखंड जदयू अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, खानपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नारायण सिंह , जिला पार्षद संघ जदयू नेत्री स्वर्निमा सिंह, रविंद्र चौधरी,लाल देव महतो, शिक्षक लाल बाबू सहित अन्य ञदयू  कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *