Zarina Hashmi : जाने कौन है, जिनका जन्मदिन पर गूगल ने डूडल पर इमेज लगाकर श्रद्धांजलि दिया

Share

Zarina Hashmi : का आज जन्मदिन है जो की एक भारतीय और अमेरिकन कलाकार है आज इनके 86 वें जमन्दीन पर गूगल ने डूडल पर इमेज लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।

Zarina Hashmi: का जन्म 16 जुलाई 1937 में भारत के उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था एक मुस्लिम परिवार में उनकी प्रांभिक शिक्षा अलीगढ़ में ही हुआ था पर 1947 में विभाजन के दौरान उन्हें और उनके परिवार वालो को पाकिस्तान जाने पर मजबूर होना पर उसके बाद उन्होंने कराची चली गई एवं जरीना को 21 साल के उम्र में एक युवा (विदेश सेवा राजनयिक) से सादी कर ली और अपने पति के साथ बैंकॉक , पेरिस और जापान में अपना समय बिताया एवं वही पर वह प्रिंटमेकिंग और अमूतर्ता और आधुनिकतावाद जैसे कलात्मक आंदोलन में गहराई से सम्मीलित हो गई ।

महिलाओं और कलाकारों के लिए न्यूयॉर्क में वकील बनी

Zarina अपने जीवन काल में कभी रुकी नहीं हमेशा महिलाओं और कलाकारों के लिए कुछ न कुछ करती रही वही उन्होंने 1977 में अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी चली गई एवं वहा के महिलाओं और कलाकारों के मजबूत वकील बनी एवं उन्हें ‘हेरेसीज़ कलेक्टिव’ में शामिल होने का मौका भी मिला जो की एक नारीवादी , राजनिति सामाजिक और कला संबंधी विषयों प्रकाशन की जांच करती है ।बाद में, उन्होंने न्यूयॉर्क फेमिनिस्ट आर्ट इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाया भी

उनका निधन 25 अप्रैल 2020 को 82 वर्ष की उम्र में लंदन हो गया
आज 16 जुलाई 2023 को उनके जन्मदिन पर गूगल ने अपने डूडल पर श्रद्धांजलि अर्पित किया

Leave a Comment