प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते एसडीओ व अन्य
शिवाजीनगर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय ,मनरेगा कार्यालय, कृषि कार्यालय का बुधवार को रोसड़ा एसडीओ आकाश चौधरी ने किया निरीक्षण ,इस दौरान एसडीओ ने सभी कार्यालय में जाकर जांच किया और सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी विकास योजनाओं की जानकारी लिया ।और वहां मौजूद अधिकारियों को समय पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया, एसडीओ ने
प्रखंड कार्यालय में रोकड़ा पूंजी ,सेवा बूस्ट ,संचित की जांच की। जबकी अंचल कार्यालय में नजारत, म्यूटेशन की स्थिति, आरपीएस में निर्गत किया जा रहे प्रमाण पत्र, परिमार्जन की प्रगति सहित लंबित जमीन संबंधी विवाद मामले की भी जानकारी लिया ।साथ ही म्यूटेशन परिमार्जन एवं जमीन संबंधी विवाद को निपटारे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया|
read more :- एसडीओ ने किया नये प्रखंड अंचल भवन का निरीक्षण ,किसानों से कहा आप सभी किसान बचा हुआ कार्य पूरा करने दे
वहीं प्रखंड में चल रहे जीविका जलपान गृह दुकान की भी जानकारी लिए, एसडीओ ने सभी कर्मियों को अपने पद ,नाम व कार्य संबंधी जानकारी की सूचना अपने काउंटर पर लगाने बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु नवनियुक्त कर्मचारियों को डाटा अपडेट करने आवश्यक निर्देश दिया। एसडीओ मनरेगा कार्यालय में जाकर बारीकी से बिंदुवार विभिन्न योजना के बारे में जानकारी लिया| एसडीओ आरटीपीएस काउंटर पर जाकर कर्मियों से जानकारी लिया | प्रखंड मुख्यालय में एसडीओ की आने की सूचना मिलते ही कर्मियों में हरकंप मच गया | इस दौरान बीडीओ हरिओम शरण , सीओ प्रिया आर्यनी, सीडीपीओ प्रियंका, एमओ नूरजहां,प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ,बीपीआरओ राजू कुमार , एवं विभिन्न विभागों के कुर्मी शामिल थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह