IND vs AFG 2nd टी20 :- विराट कोहली की टिम में वापसी गिल हो सकते है प्लेइंग 11 से बाहर
IND vs AFG 2nd टी20 :- विराट कोहली पहले टी20 में नहीं खेल पाये थे पर्सनल कारण से ,आज दूसरे टी20 IND vs AFG के मैच में खेलेंगे तिलक वर्मा के स्थान पर वही शुभमन गिल प्लेइंग 11 से हो सकते है बाहर ।
IND vs AFG 2nd T20 : आज यानी 14 January को दूसरा टी 20 इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शाम के 7 बजे से खेला जायेगा इस मैच को जीतने के बाद भारत यह सीरिज़ अपने नाम कर लेगा .
स्पोर्ट्स रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे टी 20 में विराट कोहिली की हो सकता है वापसी
इंडिया बनाम अफ़गानिस्तान : आज जो मैच दोनों टीमो के बीच में खेला जाएगा उसमे भारत के तरफ से 2 बदलाव किए जा सकते है तिलक वर्मा के जगह पे विराट कोहली की वापसी होगी पहले मैच में पर्सनल वर्क के कारण विराट कोहली नहीं खेल पाये थे वहीं शुभमण गिल प्लेइंग 11 से हो सकता है बाहर उनकें जगह पर यशस्वी जायसवाल की हो सकती है वापसी
वहीं अफ़गानिस्तान के टीम में 1 खिलाड़ी का हो सकता है बदलाव बाउलर नवीन-ऊल-हक़ के जगह पे नूर अहमद का होगा वापसी ।
read more : IND vs AFG 1st T20 : आज से आगाज हो रहा है भारत बनाम अफ़गानिस्तान के बीच टी20 सीरिज़
IND vs AFG 2nd टी20 : दोनों टीमो के संभावित खिलाड़ी कुछ इस तरह है
इंडिया – रोहित शर्मा(कप्तान),यशस्वी जयसवाल,विराट कोहली, शिवम् दुबे , जितेश शर्मा (विकेट कीपर ), रिंकु सिंह ,वाशिंगटन सुंदर , अक्षर पटेल , अर्शदीप सिंह , रवि विष्णोई , मुकेश कुमार
अफ़गानिस्तान – इब्राहिम जदरान ( कप्तान) ,रहमनुल्लाह ग़ुरबाज़ ( विकेटकीपर ) , नजीबुल्लाह जदरान , हज़रतल्लाह जजईं , मोहम्मद नबी , अजमतुल्लाह उमड़ज़ई , मुजीब-उर-रहमान , शराफुद्दीन अशरफ़ , कैस अहमद , नूर अहमद, नूर अहमद ,फ़जहल फ़ारूक़ी