मथुरापुर पंचायत: सड़क हादसा में कार सवार एक की मौत चार लोग घायल ।
प्रखंड अंतर्गत मथुरापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लालपुर हरिहरपुर के पास अनियंत्रित अल्टो कार ट्रांसफार्मर से टकराने से एक लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। करीब 4 लोगों की घायल होने की बात कही गई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर लाया गया जहां एक की स्थिति नाजुक बने होने के कारण चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक की पहचान मथुरापुर पंचायत के वार्ड 8 निवासी कल्लू पासवान के पुत्र रामदास के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि अल्टो कार रोसड़ा से बहेरी की ओर जा रही थी, इसी दौरान साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी। जिससे एक स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने रोसरा शिवाजी नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।