डीएम एसपी ने मतदाता जागरूकता अभियान का लिया जायजा सिंघिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत में
सिंघिया प्रखंड में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान को गति देने के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह,एसपी विनय तिवारी ने कई स्थानों का भ्रमण किया। वहीं उस दिशा में प्रखंड कार्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयास का जायजा लिया। इस क्रम में सर्वप्रथम फुलहारा गाँव मे दरभंगा सीमा पर लगाये गए चेक पोस्ट का जायजा लिया। जहाँ बिलंब से पहुंचने पर थाना अध्यक्ष को डीएम तथा एसपी ने कड़ी फटकार लगाई। जिसके उपरांत लिलहौल विद्यालय पहुँचे। जहाँ शिक्षकों से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली । जिसके उपरांत प्रखंड कार्यालय पहुँचे। जहाँ पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने किया। बैठक में उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों से मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। वही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को मतदान के फायदे तथा नुकसान के संबंध में विस्तार से समझाने तथा प्रेरित करने को कहा। इस काम मे सभी पदाधिकारियों को बढ़ चढ़ कर भाग लेने को कहा। जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। बैठक में रोसड़ा एसडीओ,डीएसपी सोनल कुमारी,बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह,अँजेश कुमार चौधरी वार्ड पार्षद निरंजन सिंह, अभिमन्यू सिंह उर्फ कन्हैया समेत कई लोग मौजूद थे। वही घंटो से अपनी समस्याओं को लेकर डीएम तथा एसपी का इंतजार कर रहे फरियादियों तथा पत्रकारों को निरासा हाथ लगी जबअधिकारी बैठक से निकले तथा चलते बने।