IPL 2024 KKR vs DC :- आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे हाई स्कोर , सुनील नारायण ने दिल्ली के छक्के छुड़ाये
KKR vs DC आईपीएल 2024 के 16 वें मैच में कोलकाता ने आईपीएल इतिहास के अब तक दूसरा हाई स्कोर बनाया दिल्ली के ख़िलाफ़ आपको बता दें की अभी कुछ दिन पहले ही हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 277 रन बनाकर आईपीएल इतिहास के एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया अपने नाम का ।
सुनील नारायण ने दिल्ली को किया श्री नारायण
IPL 2024 KKR vs DC :- आईपीएल 2024 का सोलहवा मैच दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच में विसाखापत्नम में खेला गया जिसमे सुनील नारायण ने आते ही दिल्ली को छक्के छुड़ा दिया उन्होंने मात्र 39 बॉल पर 85 रन बनाये जिसमे उन्होंने 7 छक्के 7 चौके लगाये साथ ही इस आईपीएल के अभी तक का सर्वाधिक रण भी बनाया कुछ इस तरह से कोलकाता नाईटराइडर्स के सुनील नारायण ने दिल्ली को श्री नारायण किया उनके साथ ही आईपीएल में डेब्यू करने वाले 18 वर्ष के अंगकृष रघुवंशी ने भी 27 बॉल पर 54 रण की शानदार पारी खेले .
कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस मैच को 106 से जीत लिया
कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुये 20 ओवर में 272 रन बनाया जिसमे सुनील नारायण का नारायण रूप देखने को मिला वही रिंकु और रस्सेल भी अपना जम ख़म दिखाने से पीछे कहा हटने वाले वही दिल्ली को 106 रन से सिकस्ट दे दिया दिल्ली के तरफ़ एस उनके कप्तान ऋषभ पंत ही अच्छा खेल पाये बाक़ी सारे खिलाड़ी चलते बने कोलकाता के सामने .