माता का पट खुलते ही माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़
शिवाजीनगर/कल्याणपुर/खानपुर। दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उमंग और उत्साह का माहौल है। सोमवार को माता का पट खुलते ही माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। परसा पंचायत के सरहिला स्कूल परिसर में माता की प्रतिमा बनी हुई है, दसोंत में , ठिका नवका टोल , रमोल में ,रेबड़ा ,रामनगर, रंजीतपुर, मंदिर में मां की पट खुलते ही महिलाओं ने मां की खोईच भरी। प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में या देवी सर्वभुतेषु रक्षा रुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै- नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्रोचार और शंखध्वनि के बीच सोमवार को मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बारी बारी से सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई। माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, विघ्नहर्ता भगवान गणेश, भगवान कार्तिक, महादेव, महिसासुर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पट खुलते ही पूजा अर्चना की गई। पूरे शहर में महासप्तमी के साथ ही वैदिक मत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। भव्य पूजा पंडालों में मां का पट खोले जाने के दौरान शंख-घंटों की ध्वनि सुनकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें। श्री श्री 108 श्री मां वैष्णवी चैती दुर्गा पूजा रेवड़ा रामनगर रंजीतपुर मंदिर में मां की पट खुलते ही महिलाओं ने मां की खोइचा भरी, माता की इस स्वरूप की दर्शन मात्र से ही सारे विघ्न बाधा दूर हो जाते हैं। कल्याणपुर प्रखंड में भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर जूट मिल रोड मूसेपुर मंदिर में विराजमान चैती मां दुर्गे की पट महामना संस्था से आए पंडित दीपक कुमार झा के मंत्र उच्चारण के साथ पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।बतादूं की यहां 13 वर्षों से प्रत्येक वर्ष काफी हर्षोल्लास के साथ चैत्र नवरात्रि मनाया जाता है और मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर बड़ी ही श्रद्धा सुमन से पूजा आराधना की जाती है साथ ही इस अवसर पर एक छोटी सी मेला का भी आयोजन होते आ रहा है।आप तमाम भक्तजनों मंदिर में आकर मां के दर्शन कर पुण्य की भागी बने।