डुमरा मोहन पंचायत भवन पर पोषण मेला का आयोजन

Share

सीडीपीओ प्रियंका एवं मुखिया सुनैना देवी ने फीता काटकर पोषण मेला का किया शुभारंभ

डुमरा मोहन पंचायत भवन पर पोषण मेला का आयोजन

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत भवन पर किया गया पोषण मेले का आयोजन। पोषण मेला का शुभारंभ सीडीपीओ प्रियंका, मुखिया सुनैना देवी, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस मेले का उद्घाटन करते हुए सीडीपीओ प्रियंका ने कहा कि मोटा अनाज सेवन करने से केवल कुपोषण की समस्या दूर नहीं होती है, बल्कि मनुष्य को स्वस्थ रखना में भी काफी लाभदायक होता है। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह चल रहा है। पोषण अभियान के अंतर्गत हर साल सितंबर के महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है ।इसमें स्तनपान, एनीमिया, विकास निगरानी, लड़कियों की शिक्षा, शादी की सही उम्र, स्वच्छता और स्वस्थ भोजन ( खाद्य पोषण ) पर केंद्रित 1 महीने की गतिविधियों शामिल है। इस गतिविधियों को हमारे आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा सभी जगह जागरुक कर रही है और इसका गतिविधि को पोषण अभियान डैशबोर्ड पर भी एक्टिविटी इट्री करती है। इस पोषण मेला के तहत आयोजन कार्यक्रम में पंचायत के सभी सेविकाएं मोटा अनाज का रंगोली, कच्चा एवं पका हुआ भोजन का प्रदर्शन किया। उपस्थित सभी लाभार्थी एवं सभी समुदाय के लोगों को गर्भावस्था के दौरान देखभाल, चार प्रसव, पूर्व जांच आयरन, की टेबलेट, एवं कैल्शियम टेबलेट का महत्व टीकाकरण जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान, 6 माह से पूर्ण होने पर स्तनपान के अलावा अलग कटोरी चम्मच से गर्म पाक मुलायम खाना ऊपरी आहार पर चर्चा किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षक प्रीति कुमारी, सोनम कुमारी, रंजना कुमारी, रेणु कुमारी, अवध कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका सविता कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment