मां सरस्वती की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्ण विसर्जन
शिवाजी नगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, गांवों और मोहल्लों में वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा का गाजे-बाजे और श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण विसर्जन किया गया। बीते दो दिनों से छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की, जो हवन और खोईछ भराई के साथ संपन्न हुई।
विशाल जुलूस और विसर्जन समारोह
महिलाओं, पुरुषों और बच्चों का उत्साह देखने लायक था। ट्रैक्टरों की टोली के साथ सभी करेंह नदी की ओर रवाना हुए, जहां मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया। इस दौरान जयकारों और भक्ति संगीत की धुनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
Read more :- शिवाजीनगर में वसंत पंचमी का धूमधाम से आयोजन
![मां सरस्वती की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्ण विसर्जन मां सरस्वती की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्ण विसर्जन](https://snews85.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0001-458x1024.jpg)
विद्यालयों और समितियों का योगदान
सरकारी और निजी विद्यालयों में भी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। प्रमुख शिक्षण संस्थानों में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल शिवाजी नगर, जन जागृति पब्लिक स्कूल बांदा चौक, मॉडर्न मैथ कोचिंग सेंटर डुमरा मोहन, द रामा इंटरनेशनल स्कूल उसरी धाम, होली पार्क स्कूल बहेड़ी, और अन्य विद्यालय शामिल थे।
इसके अतिरिक्त मां सरस्वती पूजा समिति पश्चिम बाड़ी टोल महदेवा, मां शारदे नवयुवक संघ बुनियादपुर, और कई अन्य समितियों ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वसंत पंचमी और रंगों का त्योहार
वसंत पंचमी के साथ ही रंगों का त्योहार होली की शुरुआत भी हो गई। लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर, नाच-गाकर और खुशियां बांटकर इस पर्व का आनंद ले रहे थे।
![मां सरस्वती की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्ण विसर्जन मां सरस्वती की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्ण विसर्जन](https://snews85.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0008-1024x459.jpg)
विशेष अतिथियों और प्रतिभागियों की उपस्थिति
इस अवसर पर राजन, अभिषेक, राजकुमार सहनी, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, मनीष यादव, राधेश्याम कुमार, अमित कुमार, दयानंद कुमार, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे।
संपूर्ण उत्सव का सार
यह उत्सव न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से विद्या और बुद्धि के साथ ही सामूहिक प्रयासों का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया।