S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजीनगर के गुलराहि में भीषण अग्निकांड: 13 घर जलकर राख, 10 लाख का नुकसान

Share

शिवाजीनगर – गुरुवार को शिवाजीनगर प्रखंड के अंतर्गत रहियार उत्तर पंचायत के गुलराहि गांव (वार्ड-1) में भीषण आग लगने से 13 परिवारों के घर जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इतनी तेज लपटें थीं कि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने से पहले ही घरों में रखा कपड़ा, बिस्तर, अनाज और अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।

पीड़ित परिवारों की सूची

हरे कृष्णा यादव के पुत्र गौरी शंकर यादव
राजेंद्र यादव के पुत्र रामानंद यादव
राजेंद्र यादव के पुत्र योगानंद यादव
योगानंद यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव
रामानंद यादव के पुत्र अनिल यादव
रामानंद यादव के पुत्र सुनील यादव
हरि कृष्ण यादव के पुत्र शिव शंकर यादव
हरि कृष्ण यादव की पत्नी शांति देवी
जालिम यादव के पुत्र राजेंद्र यादव
उपेंद्र यादव के पुत्र देवनंदन यादव
पवन कुमार यादव की पत्नी विना देवी
हरि कृष्ण यादव के पुत्र सुमन कुमार यादव
उपेंद्र यादव के पुत्र रामबाबू यादव
10 लाख से अधिक की संपत्ति जली

शिवाजीनगर के गुलराहि में भीषण अग्निकांड: 13 घर जलकर राख, 10 लाख का नुकसान

आग में न केवल घर, बल्कि कई परिवारों का बचा हुआ सामान, बाइक-मोटरसाइकिल और कीमती जेवरात भी नष्ट हो गए। एक पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर खरीदकर रखे थे, जो आग में जल गए। कुल मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया

मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि ये सभी गरीब परिवार हैं, जिन्होंने मेहनत-मजदूरी करके अपना घर बनाया था। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की भी मांग की।

इसी बीच, सीओ वीणा भारती को सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी साकेत कुमार को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत शीघ्र राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

दमकल ने आग पर काबू पाया

शिवाजीनगर के गुलराहि में भीषण अग्निकांड: 13 घर जलकर राख, 10 लाख का नुकसान

आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *