S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

बाइक सवार की लापरवाही से बुजुर्ग किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Share

शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के भटौरा पंचायत स्थित शाहपुर चिंतामणि गांव में एक बुजुर्ग किसान की बाइक सवार की ठोकर लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के वार्ड-10 निवासी 62 वर्षीय राम उदगार सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

क्या हुआ था?

परिजनों के अनुसार, राम उदगार सिंह सोमवार रात अपने खेत में गेहूं की दौनी (फसल कटाई) का काम निपटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हबका गांव के पास एक अज्ञात युवक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें तुरंत समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

शिवाजीनगर थाना प्रभारी छोटेलाल सिंह ने बताया कि “घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। आवेदन मिलते ही मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि घटना में शामिल बाइक सवार की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।

परिवार में मचा शोक

राम उदगार सिंह के निधन से पूरा परिवार सदमे में है। उनके परिजनों का कहना है कि वह घर के मुखिया और एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। घटना के बाद परिवार की महिलाएं रो-रोकर अपना दर्द बयां कर रही हैं, जबकि गांव के लोग भी इस दुर्घटना को लेकर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

अगले कदम:

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचने और गवाहों से पूछताछ शुरू की है। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत का सटीक कारण सामने आ सके।

Read More :- संदिग्ध हालात में बिजली मिस्त्री की मौत: परिजनों ने साजिश का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *