गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मठ-मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
शिवाजीनगर, 12 जुलाई 2025 – गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूरे शहर के मंदिरों और आश्रमों में भक्तों का ताँता लगा रहा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहाँ श्रद्धालुओं ने गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
चितौरा गाँव में गायत्री महायज्ञ का आयोजन
चितौरा गाँव स्थित भगवती स्थान पर गायत्री परिवार पूर्व प्रखंड समन्वयक सहित महिला मंडल की सदस्य अनीता दीदी एवं उषा दीदी के नेतृत्व में दीप महायज्ञ एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर हवन-यज्ञ में आहुति डाली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनीता दीदी ने कहा – “योग ऋषि श्री राम शर्मा जी की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। भारत अगले 23 वर्षों में फिर से विश्व गुरु बनेगा और धरती पर स्वर्ग जैसा वातावरण होगा।”
इस मौके पर लोक कलाकार लाली सिंहा ने भक्ति गीतों एवं शिव कीर्तन से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान आशा देवी, बिलट मंडल, अभिलाषा कुमारी, अजय कुमार मंडल, सुनीता देवी, सीता कुमारी, श्याम सुंदर मंडल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में दो दिवसीय उत्सव

शिवाजीनगर प्रखंड के रन्ना मठ स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ लोगों ने महंत रामायणी रामकृष्ण दास जी से गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया।
संध्या काल में आयोजित भजन संध्या में भक्ति गीतों की गूँज ने वातावरण को पवित्र बना दिया। कई भक्तों ने इस अवसर पर महंत जी से दीक्षा भी ग्रहण की।
महंत रामायणी रामकृष्ण दास जी ने अपने प्रवचन में कहा – “गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु और शिष्य के पवित्र बंधन को समर्पित है। गुरु की कृपा से ही जीवन में शांति, सफलता और आध्यात्मिक उन्नति संभव है।”
इस अवसर पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, राज नारायण सिंह, राजेश कुमार साहू, सुरेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।