शिवाजीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख की विदेशी शराब जब्त, तस्कर फरार
शिवाजीनगर, संस।आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शिवाजीनगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। शुक्रवार देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने रहियार उत्तर पंचायत के कोची गांव से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। यह शराब एक भूसे के घर में बड़ी ही चालाकी से छिपाई गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
त्योहारों में खपाने की थी तैयारी
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के त्योहारों में अवैध शराब की सप्लाई के लिए एक कारोबारी ने बड़ी मात्रा में शराब जमा कर रखी है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और कोची गांव में बताए गए ठिकाने पर दबिश दी गई। पुलिस ने जब भूसे के घर की तलाशी ली, तो वहां छिपाकर रखे गए शराब के कार्टन देखकर टीम भी हैरान रह गई।
544 लीटर शराब बरामद, कारोबारी मौके से फरार
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के अनुसार, इस कार्रवाई में कुल 56 कार्टन विदेशी शराब और 3 कार्टन बियर जब्त की गई है। बरामद शराब की कुल मात्रा 544.92 लीटर है। इसमें रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू और टेनिक क्लासिक व्हिस्की जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने अज्ञात कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है।

थानाध्यक्ष ने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम को दिया और कहा कि यह शराब माफियाओं के खिलाफ एक कड़ा संदेश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा और फरार तस्कर को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इस सफल छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के साथ-साथ अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, और देवेंद्र पासवान समेत अन्य पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।
