S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

CrimeSamastipur

शिवाजीनगर में पंप सेट चोरी का खुलासा, 12 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर)। थाना क्षेत्र के बांदा और सरबड़ी गांव के समीप खेतों से पंप सेट चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नामजद शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिवाजीनगर पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, इस गिरोह में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को पीड़ित किसान ने शिवाजीनगर थाना में आवेदन देकर पंप सेट चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कुछ लोगों को नामजद किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की, जिसके बाद तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने भुसार घर से चोरी किया गया पंप सेट भी बरामद कर लिया। साक्ष्य संकलन के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरबड़ी गांव निवासी रामचंद्र दास के पुत्र आनंद कुमार, जियालाल दास के पुत्र अग्रेश दास तथा दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा गांव निवासी गोपाल मंडल के पुत्र शिवम कुमार मंडल के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस गिरोह में तीन अन्य लोग भी शामिल हैं, जो लंबे समय से खेतों से पंप सेट और मोटर की चोरी कर उसे बेचते थे और अवैध नशे के लिए पैसे का इस्तेमाल करते थे।

थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही पंप सेट चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस गंभीर थी। इसी का परिणाम है कि शिकायत मिलने के 12 घंटे के भीतर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और किसानों की मेहनत की कमाई सुरक्षित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *