माता रानी की मूर्ति विसर्जन भावभीनी श्रद्धांओ के साथ शांतिपूर्ण किया गया
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में माता दुर्गा की प्रतिमा बनाकर पूजा कर एवं मेला का आयोजन किया गया मेले में अनेक तरह की दुकानों लगी हुई थी जो सबके सब दुकान अपने आप में बेमिसाल थे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने खींचने में दुकानदारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी इस तरह से सजाए थे दुकानों को लोग स्वत उनकी दुकान पर पहुंचे मिठाई से लेकर छोले भटूरे पूरी पानी तक वाले अपनी दुकानों को सजा रखा था वहीं घरेलू सामान कभी दुकान थे जैसे जाता अनाज पिसाई करने वाला ओखली मूसर सिलवट कोच सोफा सेट कुर्सी टेबल बच्चे की चलने वाली लकड़ी गाड़ी एवं अन्य घरेलू सामान के भी दुकान लगे हुए थे साथ ही मनोरंजन के रूप में कई जगह पर झूला टावर ब्रेक डांस एवं स्थानीय लोक नृत्य कला से लेकर के स्टेज डांस के लिए नर्तकी थी प्रखंड के शिवाजी नगर राजौर रामभद्रपुर रमोल हबका बल्लीपुर अखतवारा करियण गायघाट बंडिहा बंधार बाघोपुर परवाना छतौनी धोबियाही रन्ना बोरज बेलहर कामेश्वर नगर बंदा बेला लक्ष्मीनिया विशनपुर मधुरापुर रहटौली अन्य जगहों पर माता रानी की प्रतिमा लगाकर पूजा की जाती है लेकिन इस बार की माता की पूजा अपने आप में यादगार रहा सप्तमी के रोज मौसम का मिजाज ठीक रहा फिर माता रानी का जाते समय भी मौसम बहुत बढ़िया रहा यानि माता रानी की आते एवं जाते समय बढ़िया रहा बीच का जो समय बचा दुकानदारों के लिए वह समय माता रानी ने किसानों को दे दी भारी बारिश के कारण दुकान तो बंद रहा है लेकिन किसानों के बाहर खिल गई जमीन में नमी आ गए धान की सिंचाई बच गए इस बीच पुलिस प्रशासन भी मौसम की परवाह नहीं करते हुए हमेशा पेट्रोलिंग गस्त करते नजर आए और शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न कराने के उपरांत मूर्ति विसर्जन भी शांतिपूर्ण रहा
शिवाजीनगर समस्तीपुर न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह