बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का जांच
प्रखंड के बंधार एवं बल्लीपुर पंचायत में पंचायत के विभिन्न 15 योजनाओं की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी नेकी जिनमें पंचायत सरकार भवन में चल रहे विभिन्न प्रकोष्ठ की जांच ,साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 पर जांच के क्रम में संतोष जताया ,साथ ही अपना भवन नहीं होने एवं भवन जर्जर स्थिति में होने से असंतोष हुआ ,स्वास्थ्य उप केंद्र बंद पड़ा मिला ,पीडीएस की दुकान संतोषजनक पाया गया नापतोल में,गुणवत्ता में असंतोष जताया, सबसे अधिक असंतोष पैक्स गोदाम में रजिस्टर पणजी नहीं था ,आवास योजनाओं में कुछ का आवास पूर्ण था तो कुछ शुरू ही किए थे ,पीएचडी द्वारा किए गए नल जल योजनाऔ का कार्य असंतोष था कहीं नल तो कहीं नल का चबूतरा ही नहीं था ,ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं रखरखाव आदि की जांच की मौके पर पंचायत सचिव तकनीकी सहायक आवास सहायक कार्यपालक सहायक एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के कर्मी साथ ही बल्लीपुर पंचायत के मुखिया अनीता देवी मौके पर मौजूद थी
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह