Site icon S News85

मनरेगा भवन के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई

मनरेगा भवन के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई

Snews85

Share

प्रखंड मुख्यालय मनरेगा भवन सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई |

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार ने की | इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभाग के अधिकारी एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिया गया | इस अवसर पर कहा गया यह फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा |

इसमें 2 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जाएगी | बताया गया कि यह दवा काफी कारगर है, पहले नियमित दवा के सेवन से पांच वर्ष में फाइलेरिया मुक्त होता था पर अब इसमें एक दवा जोड़ दी गई है जिसमें तीन साल में ही हम सभी फाइलेरिया मुक्त हो जाएंगे | इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर समाज में जागरूकता लाने की बात कही गई ताकि हर व्यक्ति को यह दवा देकर फाइलेरिया मुक्त क्षेत्र बनाया जा सके| इस अभियान में घर घर जाकर या भूथ पर किसी प्रकार से फाइलेरिया की दवा खिलानी है इस बात को लेकर दवा खिलाने वाली एएनएम सेविका एवं सहायिका को प्रशिक्षण दिया गया है | मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजू कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो अमानुल्लाह, WHO के प्रतिनिधि गोपाल झा पंचायत समिति सदस्य अवधेश शर्मा पंचायती राज विभाग के पंचायत स्तरीय सभी कर्मी उपस्थित रहे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version