S News85

कलवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं का भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह आयोजित

कलवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं का भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह आयोजित

Share

शिवाजीनगर प्रखंड – घिवाही पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में बुधवार को दो शिक्षकों के स्थानांतरण पर एक भावुक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बीआरपी एवं प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह ने की, जबकि संचालन शिक्षक मिंतुल्लाह रहमानी ने किया।

शिक्षकों को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर शिक्षक रमन जी मंडर और शिक्षिका सेल कुमारी को बीएससी से चयनित प्रधान शिक्षक पद पर नियुक्ति के बाद स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। बीईओ रामजन्म सिंह ने दोनों शिक्षकों को पाग, चादर, माला, डायरी और कलम भेंट कर उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।

शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना

कलवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं का भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह आयोजित

बीईओ रामजन्म सिंह और पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने अपने कार्यकाल में निष्ठा और मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा, “इन शिक्षकों का योगदान विद्यालय के विकास में सदैव याद रखा जाएगा।”

विद्यालय परिवार ने किया भावभीनी विदाई

विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी दोनों शिक्षकों को भावपूर्ण विदाई दी। इस मौके पर शिक्षक विकेश कुमार, पारस नाथ महाराज, एचएम देवानंद कामद, अरुण पासवान, शांति भूषण, संजीव कुमार सिंह, सुदर्शन प्रसाद, प्रेम कुमार, रवि रंजन, मणिकांत, विभा कुमारी, कामिनी कुमारी, उदय कुमार सिंह, शिव कुमार, विजय कुमार झा सहित कई लोग मौजूद रहे।

मुख्य बिंदु:

✔ शिक्षक रमन जी मंडर और शिक्षिका सेल कुमारी को प्रधान शिक्षक पद पर स्थानांतरण
✔ बीईओ द्वारा पाग, चादर, माला और डायरी देकर सम्मानित किया गया
✔ विद्यालय परिवार ने भावपूर्ण विदाई दी
✔ शिक्षकों के योगदान की सभी ने सराहना की

Exit mobile version