S News85

शिवाजीनगर प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चौकी मिलान, भाईचारे का दिखा अनूठा उदाहरण

शिवाजीनगर प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चौकी मिलान, भाईचारे का दिखा अनूठा उदाहरण

Share

शिवाजीनगर, : शिवाजीनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में मोहर्रम पर्व के अवसर पर चौकी मिलान का आयोजन शनिवार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने गांवों से झंडा एवं चौकी लेकर अन्य गांवों में जाकर परंपरागत रूप से चौकी मिलान किया। पूरे प्रखंड में भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

किन क्षेत्रों में हुआ चौकी मिलान?

शिवाजीनगर प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चौकी मिलान, भाईचारे का दिखा अनूठा उदाहरण

चौकी मिलान का आयोजन परशुराम, गिदरगंज, हबका, बल्लीपुर, रहटौली, पूरा सहित प्रखंड के कई गांवों में किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने एक-दूसरे का आत्मीय स्वागत करते हुए इस धार्मिक परंपरा को पूरे उत्साह के साथ मनाया।

प्रशासन ने बनाई थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

इस अवसर पर प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था पूरी तरह सतर्क रही। बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, शिवाजीनगर थाना प्रभारी छोटे लाल सिंह और हथौड़ी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने क्षेत्र का दौरा कर कानून-व्यवस्था की निगरानी की।

हथौड़ी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ एएसआई मुखराम सिंह, चौकीदार अमृतम प्रसाद, मनोज, रामजतन, मिथिलेश, हाशिम सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा सुनिश्चित की।

आज (6 जुलाई) मनाया जाएगा मोहर्रम

प्रखंड के गांवों में रविवार, 6 जुलाई को मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है, ताकि यह त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।

कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं

चौकी मिलान के दौरान पूरे प्रखंड में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासन की सक्रियता और स्थानीय लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल बना रहा।

Exit mobile version