Site icon S News85

113 वी जयंती पर याद किए गए मैथिली साहित्य के महान कवि आचार्य सुरेंद्र झा सुमन

113 वी जयंती पर याद किए गए मैथिली साहित्य के महान कवि आचार्य सुरेंद्र झा सुमन

Snews85

Share

प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बल्लीपुर के प्रांगण में मंगलवार को मैथिली साहित्य के महान कवि मिथिला विभूति आचार्य सुरेंद्र झा सुमन की 113 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया,

इस मौके उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, जयंती समारोह अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मदन कुमार ने किया, सुरेंद्र सुमनक का जन्म 10 अक्टूबर 1910 को बल्लीपुर गांव में हुई थी,वे महान कवि के साथ-साथ पत्रकारिता  मिथिला मिहिर स्वदेश सहित दर्जन भर पत्रिका का संपादक रहे थे । वही राजनीति में 1940 से 50 दरभंगा नगर पालिका सदस्य 1972 में   विधायक और 1977 में सांसद निर्वाचित हुए थे। इनको पुरस्कार सम्मान सहित अकादमी पुरस्कार 1998 में राज्यपाल द्वारा अभिनंदित भाषण पर चर्चा किया गया, उक्त बातें  उनकी व्यक्तिगत एवं कृतित्व जीवनी पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। जयंती कार्यक्रम के मौके पर वरीय शिक्षक प्रमोद सिंह, शोभा पंडित ,जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार चौधरी, प्रेम कुमार शर्मा,विनोद कुमार सिंह, संतोष कुमार शर्मा, अनोखी कुमारी, सावित्री कुमारी, नीतू कुमारी ,एवं शिक्षा सेवक राम प्रसाद मांझी, लक्ष्मी चंद्र मांझी सहीत अन्य शामिल थे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version