परसा पंचायत के वार्ड नंबर 15 श्रीपुर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर हुआ राख
प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत के वार्ड 15 श्रीपुर गांव में अचानक आग लग जाने से एक घर जलकर राख हो गया। मुनेश्वर मुखिया की पत्नी राजकुमारी देवी ने आपदा राहत से आर्थिक मदद के लिए शिवाजीनगर सीओ को आवेदन दिया है। उनका कहना है कि अन्य दिनों के तरह विगत सोमवार को देर रात को भी घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। इस दौरान रात्रि को अचानक उसके घर में आग लग गई। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपट तेज हो जाने पर पड़ोस के लोगों ने घरवालों को आवाज देकर जगाया। बाद में आसपास के लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। राजकुमारी देवी ने बताया कि किराना दुकान , गेहूं , धान, मक्का , दाल, तोरी, चौकी कुर्सी , गैस सिलेंडर , बर्तन आदि सामान जलकर राख हो गया। परसा पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी एवं समाजसेवी राम पुकार मंडल ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने में सहयोग का भरोसा दिया। सीओ वीणा भारती ने परसा पंचायत के कर्मचारी अर्जुन कुमार को भेज कर स्थल निरीक्षण कराया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे गाइडलाइन की मुताबिक सहायता राशि दिया जाएगा। प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने कहा यह दुखद घटना है जहां तक होगा प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का कोशिश करूंगा