S News85

शिवाजीनगर प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर ग्राम के समस्त ग्रामीण एवं ठाकुरवारी मठ के महंत राम प्रिय दास के सानिध्य में श्री श्री 10008 सीताराम महायज्ञ प्रारंभ

Share
शिवाजीनगर प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर ग्राम के समस्त ग्रामीण एवं ठाकुरवारी मठ के महंत राम प्रिय दास के सानिध्य में श्री श्री 10008 सीताराम महायज्ञ प्रारंभ

प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर ठाकुरवाड़ी परिसर में श्री श्री 1008 श्री सीताराम महायज्ञ प्रारंभ 251 कन्या द्वारा करेह नदी से जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे।कलश शोभायात्रा बहादुरपुर, से हबका, शाहपुर, कटघारा, शांति चौक नरसिंहा, होते हुए करेह नदी के बरियाही घाट पर काशी के प्रसिद्ध 7 शास्त्री के द्वारा वेद मन्त्रों चारण द्वारा पूजा के कलश भराया गया, समस्त ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे एवं आसपास के श्रद्धालुओं के द्वारा ठिकाडीह, डुमरा, शिवरामा, सिसय होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे, यज्ञ की विधि व्यवस्था के सचिव शत्रुघ्न सिंह अध्यक्ष तापेश्वर मंडल सीताराम सिंह, दिलीप कुमार सिंह, बि. प्र.ललित कुमार सिंह , अरविन्द कुमार सिंह, रितेश कुमार, रामनाथ मंडल, इंजिनियर नीतीश, उपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, के साथ हजारों के संख्या में समस्त ग्रामीण तथा कुटुंब उपस्थित थे, यह महायज्ञ आज 19/5/24से आरम्भ हुआ तथा 29/5/24 को संपन्न होगा, महायज्ञ की सभी तरह से तैयारी पूर्ण है, यज्ञ स्थल पर बच्चों की मनोरंजन के लिए अनेक तरह के झूला मीना बाजार एवं श्री राम कथा एवं रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा मेले में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है ,सीसी कैमरा लगाए गए हैं। देवी गौर प्रिया जी के द्वारा प्रवचन किया जाएगा जिसका समय संध्या 6:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं अयोध्या धाम के रासलीला कमेटी के द्वारा 10:00 बजे रात्रि से लेकर 2:00 बजे तक रासलीला किया जाए

Exit mobile version