Site icon S News85

चितौड़ा गांव के महावीर स्थान में होने वाली 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर 11 सदस्य कमेटी गठित की गई। 

चितौड़ा गांव के महावीर स्थान में होने वाली 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर 11 सदस्य कमेटी गठित की गई। 

snews85

Share

प्रखंड अंतर्गत आगामी 11 मार्च से 14 मार्च तक चार दिवसीय 24 कुंडिय गायत्री महायज्ञ को लेकर चितौड़ा गांव के महावीर स्थान में ग्रामीणो एवं गायत्री परिजनों की गोष्टी आयोजित की गई जिसमें 11 सदस्य कमेटी की गठन की गई

कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि शांतिकुंज हरिद्वार के टोलियो  के द्वारा विधिवत ढंग से चार दिवसीय यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। जिसको लेकर 80 / 30 की यज्ञशाला एवं प्रवचन पंडाल की निर्माण किया जाए । गोष्ठी में उपस्थित गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा ने कहीं गुरुदेव श्री राम शर्मा के बताए हुए मार्गो पर चलने का समय आ गया है 2025 से लेकर 2050 तक रामराज सतयुग का अवतरण होगा। मानव में देवत्व और धरती पर स्वर्ग की “होगी।

read more :- शिवाजीनगर में गायत्री शक्तिपीठ एवं मंदिर निर्माण को लेकर परिजनों की गोष्ठी जॉन समन्वयक के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

मौके पर ट्रस्टी सदस्य अनीता दीदी,  कमेटी के अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, रामरतन पुजारी,  रामकरण मंडल, राम भजन मंडल, रामबालक सिंह शिक्षक, शिक्षक विनय कुमार सिंह ,जुलम लाल मंडल,  ,रामकुमार मंडल, पीतांबर मंडल,  अजय कुमार मंडल , राम पदार्थ मंडल,  पलटन मंडल, नथुनी मंडल  , पंकज कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, शिवनाथ मंडल , रामचंद्र मंडल, अमरेश कुमार, ऋषि कुमार, विकास कुमार  ,रामप्रकाश मंडल सहित अन्य ग्रामीणो एवं गायत्री परिजनों ने भाग लिया। 

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version