अनहद 6.0 यात्रा पहुंची शिवाजीनगर, प्राथमिक विद्यालय कनखरिया में हुआ भव्य स्वागत
पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना का संदेश लेकर चल रही “अनहद यात्रा 6.0” शनिवार को शिवाजीनगर प्रखंड के मधुरापुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कनखरिया पहुंची। राष्ट्रकवि दिनकर ग्राम, सिमरिया (बरौनी) से प्रारंभ हुई यह साइकिल यात्रा जनकपुर (नेपाल) की ओर बढ़ रही है। कनखरिया पहुंचने पर प्रखंड प्रशासन, विद्यालय परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार टीम के सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, हथौड़ी थानाध्यक्ष मौसम, अभियान के नेतृत्वकर्ता डॉ. कुंदन कुमार तथा यात्रा में शामिल सभी सदस्यों और पत्रकारों को प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह द्वारा चादर, माला, पाग, डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद यात्रा जनकपुर (नेपाल) के लिए रवाना हो गई।
इस अवसर पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि “साइकिल पे संडे” अभियान के तहत चलाया जा रहा यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपने घरों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने इसे अनूठा कार्यक्रम बताते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। वहीं थानाध्यक्ष मौसम ने कहा कि यह पहल समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है और इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।
अभियान के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, बरौनी पिछले 32 वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रही है। वर्ष 2014 से “साइकिल पे संडे” अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत हर रविवार को साइकिल चलाकर पर्यावरण, स्वच्छता और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाई जाती है। 12 जुलाई 2020 को बीहट के 6,500 घरों में एक साथ पौधारोपण कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 से “अनहद यात्रा” की शुरुआत हुई। अब तक यह यात्रा सिमरिया से मोतिहारी, बोधगया, लुम्बिनी (नेपाल), काशी (वाराणसी) और शांति निकेतन तक पहुंच चुकी है। अनहद यात्रा 6.0 के तहत 25 सदस्यों का दल लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दरभंगा, मधुबनी और मिथिला हाट होते हुए जनकपुर पहुंचेगा।
शनिवार को प्राथमिक विद्यालय कनखरिया में पहुंचकर टीम ने बच्चों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यात्रा दल में डॉ. कुंदन कुमार के साथ विनोद भारती, सुजीत कुमार, कुमार गौतम, अंशू कुमार, अभिनव कुमार, शुभम कुमार, प्रशांत कुमार, राजू कुमार, राम गोविंद, गोविंद, कन्हैया, नीतीश, सोनू कुमार, राजा कुमार, श्याम, शशि, विकास, रोहित, शिवम सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
विद्यालय परिवार ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना मजबूत होगी।
