S News85

नदियों में छोटी मछली का शिकार नहीं करने की अपील, योजनाओं का लाभ उठांए मत्स्यपालक संयुक्त मत्स्य निर्देशक , दिलीप कुमार सिंह

Share

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभशिवाजीनगर रीवर रेचि़ंग कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व अन्य
संयुक्त मत्स्य निर्देश व अन्य करेह नदी में मत्स्य बीज का प्रवाह करते हुए

नदियों में छोटी मछली का शिकार नहीं करने की अपील, योजनाओं का लाभ उठांए मत्स्यपालक संयुक्त मत्स्य निर्देशक , दिलीप कुमार सिंह

प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत के बरियाही घाट के करेह नदी मे रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत 4 लाख 50 हजार अंगुलिकाओं का पुनर्स्थापित किया गया। कार्यक्रम बाबा मत्स्य हैचरी मुजफ्फरपुर के द्वारा रीवर रेसिंग का आयोजन किया गया। संयुक्त मत्स्य निदेशक दिलीप कुमार सिह , उप मत्स्य निर्देश विमल यादव , जिला मत्स्य निर्देश मोहम्मद निजामुद्दीन , मनोरंजन राय शिवराज सिंह , समाजसेवी संतोष कुमार सिंह , प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति गणेश साहनी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि अंगुलीकाओ का पुनः स्थापित नियमित अंतराल पर अनवरत किया जाता रहेगा।  उपनिदेशक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की नदियों के परिस्थिति तंत्र पर मानव गतिविधियों एवं अ विवेकपूर्ण मत्स्य दोहन व नदियों में प्रदूषण भी बढा है इसके कारण मछलियों के उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। नदियों में ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत नदी में मछली का जीरा कत्ला, रेहू एवं नैनी मछली डालकर नदियों को पुराने स्वरूप में लाने वह प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर नागेंद्र कुमार,साधना कुमारी,राजा सिंह,संतोष बबली ,दिनेश कुमार,प्रदीप, रॉकी ,हरिओम , प्रवीण झा समेत आदि शामिल थे।

Exit mobile version