S News85

आचार संहिता लगते ही प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास से हटाए गए राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर

Share
आचार संहिता लगते ही प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास से हटाए गए राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता लागू होते ही शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत में जगह-जगह लगे राजनीतिक होर्डिंग हटाने का काम शुरू कर दिया गया। शनिवार को बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रियंका, थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह , मोनू राय ने सड़कों पर उतरकर बिजली के पोल, मकानों व दीवारों पर लगे बैनर पोस्टर होर्डिंग पोस्टर हटाया गया, शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय पर लगे होल्डिंग पोस्टरों को भी हटाया गया । बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया है जिसके मद्दनजर सभी राजनीतिक होल्डिंग पोस्टर हटाए जा रहे हैं, साथ ही लोगों को यह सूचना दी जा रही है कि वह सरकारी आदेश के बगैर कोई भी बैनर पोस्टर ना लगाए, अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिवाजीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह शिवाजी नगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह अपने दलबल के साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर एवं दीवार पर लगे पोस्टर आसपास मिडिल स्कूल, हाई स्कूल ,डुमरा चौक, नरसिंहा चौक, बोरज ढाला, सरहिला चौक, दहियार चौक, एवं कुम्हिया चौक तक, देर शाम तक होर्डिंग बैनर पोस्टर हटाते रहे

Exit mobile version