प्रखंड क्षेत्र मे माता दुर्गा की पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पडी। मां दुर्गा की जय जयकारों से गूंजयमान हुआ पूरा इलाका। पूरे इलाका का वातावरण भक्ति में बन गया।
प्रखंड श्री श्री 108 माता दुर्गा रन्ना ,मनोकामना मंदिर बेला चौक, जानकीनगर चौक, बंदा चौक , दसौत चौक, लक्ष्मीनिया , जाखर धर्मपुर चौक , मधुरापुर गांव, दुर्गा स्थान बाघोपुर, रहटौली चौक, बल्लीपुर चौक, हवका गांव,बहादुरपुर,शिवाजी नगर चौक, रमौल, करियन, गायघाट ,धोबियाही,छतौनी, बोरज,सहित, अन्य स्थान में माता की पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमर परी।
इस अवसर पर सभी जगह पर मेला का आयोजन किया गया है मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए टावर झूला, ड्राइगन ट्रेन, पालकी घोड़ा, नेट पर कूद आदि तरह-तरह के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।
सभी जगह पर मेला की नियंत्रण के लिए ग्राम रक्षा दल वालंटियर एवं पुलिस वलों की निगरानी लगाया गया है। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सह मुख्य यजमान बुटन सिंह ,मार्गदर्शक रामायणी महंत रामकृष्ण दास रन्ना मधुबन पीठाधीश्वर, आयोजक क्रांति सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सदस्य राजेश कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, बेला पूजा समिति के अध्यक्ष रमाकांत मंडल, सचिव रामकरण मंडल, राम सागर मंडल, शंकर कुमार शिक्षक, गंगा प्रसाद मंडल, हरे राम मंडल , राम भजन मंडल,मधुरापुर के संजय कुमार सिंह ,धर्मेंद्र कुमार सिंह, रूपेश कुमार,पिटू सिंह, सहित अन्य की योगदान काफी सराहनीय रहा।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह