Site icon S News85

मां काली के पट खुलते ही खोइछा भरने उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़।

मां काली के पट खुलते ही खोइछा भरने उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़।
Share

खोईछा भरने काली मंदिर में जुटी महिलाओं की भीड़ प्रखंड के मनोकामना काली मंदिर रहटौली , बाघोपुर, बल्लीपुर, कर्पूरी चौक, कोच्चि,गनौली,शिवाजीनगर सहित विभिन्न जगहों पर काली पूजा धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मानाया गया , रविवार की देर रात मां काली का पूजा बाद पट खुला , वैदिक मंत्र उच्चार के साथ मां काली की पूजा अर्चना किया गया, सोमवार की सुबह से ही खोईछा भरने महिला श्रद्धालुओ की लंबी कतार मंदिर परिसर में देखने को मिला, इस मौके पर मेला में टावर झूला,मिकी माउस,छोटा झूला,सहित मीना बाजार आकर्षण का केंद्र बना रहा,

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version