S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

SamastipurSports

बलिया ने जीता राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब, भीरहा को हराकर बना चैंपियन

Share

बलिया, 25 सितंबर 2025: राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बलिया टीम ने भीरहा को 99 रनों से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया ने 20 ओवर में 256 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जबकि भीरहा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में सिर्फ 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

मैच का सारांश:

बलिया ने जीता राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब, भीरहा को हराकर बना चैंपियन
  • बलिया का पारी: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बलिया ने 20 ओवर में 256 रन बनाए। टीम के स्टार खिलाड़ी रासबिहारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों में 132 रन की पारी खेली, जिसके बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • भीरहा का जवाब: लक्ष्य का पीछा करते हुए भीरहा की टीम 17.3 ओवर में ही 157 रन बनाकर सिमट गई। बलिया के गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटक कर मैच पर कब्जा जमाया।

पुरस्कार व सम्मान:

  • विजेता बलिया को ट्रॉफी के साथ 1 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई।
  • उपविजेता भीरहा को 50,000 रुपये मिले।
  • मैन ऑफ द मैच रासबिहारी को 4,100 रुपये का चेक प्रदान किया गया।

अधिकारियों व आयोजकों की भूमिका:

बलिया ने जीता राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब, भीरहा को हराकर बना चैंपियन
बलिया ने जीता राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब, भीरहा को हराकर बना चैंपियन
  • अंपायर: गुंजन कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार मदन कुमार निराला, और थर्ड अंपायर विभास कुमार।
  • कमेंटेटर: सतीश आनंद, मुन्ना कुमार।
  • स्कोरर: राकेश जी और लाइव स्कोरिंग विश्वजीत कुमार।

मुख्य अतिथि व उपस्थित लोग:
कार्यक्रम में राजद नेत्री डॉ. उर्मिला सिन्हा, प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल विनोद कुमार सिंह, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. कुंडेश्वर प्रसाद सिंह, साथ ही बिकाश यादवरवीश मुखियासच्चिदानंदप्रो. नंद कुमार सिंह सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

बलिया ने जीता राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब, भीरहा को हराकर बना चैंपियन

आयोजन समिति का आभार:
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों नवीन कुमारमनीष कुमारशिवकांत कुमारसुशील कुमार सिंह, और संजय कुमार सिंह ने सामूहिक प्रयास किया। स्थानीय युवाओं ने खेल के प्रति उत्साह दिखाते हुए इस आयोजन को यादगार बना दिया।

Read More :- भारत vs इंग्लैंड तीसरा वनडे 2025: शुभमन गिल के शतक से IND ने बनाए 356 रन, ENG को पहला झटका!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *