बीएलओ-बीएलए संयुक्त बैठक में मतदाता पुनरीक्षण की निष्पक्षता पर हुई चर्चा, बीडीओ ने किया निरीक्षण
शिवाजीनगर: शिवाजीनगर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय दसौत परिसर में रविवार को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य रोसड़ा (विधानसभा क्षेत्र-139) और वारिसनगर (विधानसभा क्षेत्र-132) के अंतर्गत चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण सर्वेक्षण की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना था।
बैठक में समीक्षा और समस्याओं पर चर्चा
बैठक में प्रखंड की 17 पंचायतों से आए बीएलओ और बीएलए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बूथ संख्या 74 की बीएलओ नीलू कुमारी और बूथ संख्या 75 के बीएलओ पारस नाथ महाराज सहित अन्य अधिकारियों ने अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर जमीनी स्तर पर आ रही दिक्कतों को अधिकारियों के सामने रखा। उन्होंने मतदाता सूची को अद्यतन करने में सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीडीओ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
बैठक के दौरान शिवाजीनगर के बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया और पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में संशोधन का कार्य पारदर्शिता और ईमानदारी से किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि बैठक की तस्वीरें और बैठक पंजी (मिनट्स) को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।
मौजूद रहे प्रमुख लोग
बैठक में बीएलओ सहायक चंद्र किशोर चौधरी, हेमंत कुमार, बलराम कुमार, आदित्य अंशु, जितेंद्र कुमार और आभूषण कुमार के अलावा पंचायत मुखिया नटवर राय, सरपंच विश्वनाथ राय और अर्चना देवी जैसे जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
अगले चरण की तैयारी
इस बैठक के बाद अब अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी अपडेट करने में जुट गए हैं, ताकि आगामी चुनावों में कोई भी पात्र मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए।