राजद के सुप्रीम लालू यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंग करते हुए एक बयान दिया जिसमें उन्होंने INDIA गठबंधन की बैठक से पहले एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा “नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे है ।”
INDIA गठबंधन: की बैठक मुंबई में होने जा रही है इस बैठक से पहले राजद के सुप्रीम लालू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंग करते हुए कहा जो नरेंद्र मोदी का नट्टी अभी पड़े हुए हैं अपने नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं।
आपको बता दे की लालू यादव काफी दिन से बीमार चल रहे थे काफी लंबे समय के बाद रिकवरी होने के बाद वह राजनीति में वापस लौटे हैं लौटते हैं बीजेपी पर हमेशा कुछ ना कुछ बयान देते आ रहे हैं इस बार भी ऐसा ही हुआ उन्होंने मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होने जा रहे थे इस दौरान मीडिया वालों के सामने उन्होंने कहा
#WATCH | Patna | "Mumbai mein Narendra Modi ke nareti (throat) pe chadhne jaa rahe hain humlog. Narendra Modi ka nareti pakde huye hain hum, hatana hai," RJD chief Lalu Prasad Yadav says, ahead of the Mumbai meeting of the INDIA alliance pic.twitter.com/ekm7O5w8bR