Site icon S News85

भीम आर्मी ने गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डुमरा मोहन चौक पर किया सड़क जाम, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

भीम आर्मी ने गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डुमरा मोहन चौक पर किया सड़क जाम, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
Share

समस्तीपुर (शिवाजी नगर): जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में 16 अगस्त को जन्माष्टमी का प्रसाद लेकर घर लौट रही एक नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डुमरा मोहन चौक पर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 7 दिनों के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।

क्या है पूरा मामला?

बीते 16 अगस्त को शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का प्रसाद लेकर लौट रही एक नाबालिग लड़की को 6 युवकों ने सुनसान बगीचे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में पीड़िता के बयान पर रविवार को शिवाजीनगर थाने में 6 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन पांच अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी
आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कई पदाधिकारी शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इनमें भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति, आजाद समाज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रितेश यादव, और भीम आर्मी के समस्तीपुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर निलेश कुमार समेत कई अन्य नेता शामिल थे। नेताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया।

मुलाकात के बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शिवाजीनगर-बहेड़ी सड़क को डुमरा मोहन चौक के पास जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 7 दिनों के अंदर बाकी बचे पांचों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो वे उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे।

https://snews85.com/wp-content/uploads/2025/08/6d336c93-7596-4648-b7c4-6f2a2aa8c2a9.mov
Exit mobile version