Site icon S News85

भाजपा नेता सुशील कुमार चौधरी का रानीपरती पंचायत में भव्य स्वागत, मिथिला रीति-रिवाज से हुआ सम्मान

भाजपा नेता सुशील कुमार चौधरी का रानीपरती पंचायत में भव्य स्वागत, मिथिला रीति-रिवाज से हुआ सम्मान

भाजपा नेता सुशील कुमार चौधरी का रानीपरती पंचायत में भव्य स्वागत, मिथिला रीति-रिवाज से हुआ सम्मान

Share

शिवाजीनगर प्रखंड के अंतर्गत रानीपरती पंचायत में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं एनटीपीसी के निदेशक सुशील कुमार चौधरी का पारंपरिक मिथिला रीति-रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया गया।

पारंपरिक सम्मान के साथ स्वागत

पंचायत के मुखिया विनोद पासवान ने अपने आवास पर पहुंचने पर चौधरी को पाग, चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया। स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया और मिथिला के पारंपरिक गीत-संगीत से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह और पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबली को भी मुखिया द्वारा सम्मानित किया गया।

ग्रामीणों ने रखी विकास की मांग

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार किसी बड़े नेता के आगमन से पंचायत को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। उन्होंने क्षेत्र की विकास संबंधी समस्याएं भी भाजपा नेताओं के समक्ष रखीं।

“मिथिला की संस्कृति सराहनीय” – सुशील कुमार चौधरी

भाजपा नेता सुशील कुमार चौधरी ने कहा कि “रानीपरती पंचायत की मिट्टी अत्यंत पवित्र है। यहां मिथिला की परंपरा और संस्कृति को बनाए रखने का प्रयास सराहनीय है।” उन्होंने स्थानीय विकास और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और क्षेत्र के विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया।

Exit mobile version