भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का किया सामूहिक श्रवण
शिवाजीनगर (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का रविवार को शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से श्रवण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर किया गया।
तीनों मंडलों में हुआ सामूहिक कार्यक्रम
- पूर्वी मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार झा के आवास पर
- पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष संतोष कुमार बबली के आवास पर
- उत्तरी मंडल के अध्यक्ष सरोज कुमार के आवास पर
इन स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना। इसके अलावा, प्रखंड के कई बूथों पर भी इस कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।
“मन की बात से मिलती है प्रेरणा”
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह, आईटी सेल सह मीडिया प्रभारी नवीन कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम देश के हर नागरिक को सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी के विचार हमें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देते हैं। हर व्यक्ति को ‘मन की बात’ सुनकर अपने जीवन में नई ऊर्जा का संचार करना चाहिए।”
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस मौके पर माधव झा, श्रवण झा, शंभू कुमार झा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के संदेश को गंभीरता से सुना और उसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।