Site icon S News85

सीए पास कर सुप्रिया कुमारी ने शिवाजीनगर प्रखंड सहित जिले का नाम रोशन की।

Ca topper 2023

Snews85

Share

प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के नरसिंहा गांव निवासी सीताराम सिन्हा एवं माता नीलम सिन्हा की पुत्री सुप्रिया कुमारी ने सीए पास कर शिवाजीनगर प्रखंड एवं जिले की नाम रोशन की है।

सुप्रिया कुमारी के पिता रांची में किसी कंपनी में कार्यरत थे वहीं से सुप्रिया की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा पढाई हुई और बिना किसी रूकावट एक बार में सुप्रिया ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट इंडिया से सीए पास कर ली रांची में दूसरा स्थान पर रही

👉For more information: click Here

इसका श्रेय उसके अपने माता-पिता एवं नाना मामा को दे रही है सीए पास करने पर बधाई देने वालों में प्रदीप कुमार सिंह, बाबू नारायण सिंह, रामप्रसाद सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, उग्रेश प्रसाद सिंह, मुखिया सुनैना देवी, महादेव प्रसाद सिंह हरे कृष्ण सिंह, देव नारायण सिंह ,राजेंद्र प्रसाद सिंह ,कारी मंडल, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, डॉ संदीप कुमार,BDO हरिओम शरण,पंचायत समिति सदस्य फूलों देवी, मुखिया सरिता कुमारी, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, राम शंकर सिंह, राज नारायण सिंह,तेज नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह,शत्रुघ्न प्रसाद सिंह , बच्चा बाबू,, सत्यनारायण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद ,बैजनाथ मंडल, विनोद मंडल,, भोला मंडल, नंदकिशोर मंडल , सहित अन्य ग्रामीण सगे संबंधी एवं जानने वालों ने बधाई दी है।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version