Site icon S News85

CA result 2023 : जारी कर दिया गया। जाने कौन बना टॉपर

CA result 2023

Snews85

Share

CA result 2023 : आज दिनांक 5 मई बुधवार को ICAI  के द्धारा चार्टेड अकाउंटेंट फाइनल और चार्टेड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट का रिजल्ट आईसीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

CA result 2023 : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) 2023 का परीक्षा मई में हुआ था जिसमे देश के लाखो बच्चों ने सम्मलित हुआ था जिनका सपना है CA बनना,उनका रिजल्ट आज 5 मई बुधवार को सुबह के 5 बजे करीब icai.nic.in पर जारी कर दिया गया इस बार देश में 13,430 CA बनेंगे ।

जाने कौन बना CA 2023 का टॉपर.

आईसीएआई के द्वारा ज़ारी परीक्षा परिणाम में इस बार के CA फाइनल के टॉपर अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने बना है एवं CA इंटरमीडिएट के टॉपर हैदराबाद के वाई गोकुल बना है , स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां से देख सकते है आईसीएआई के आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते है

Exit mobile version