श्रीपुर मजरहिया: प्रखंड अंतर्गत घिवाही पंचायत के श्रीपुर मजरहिया गांव में शनिवार को एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्सव मनाया। रोसड़ा विधानसभा से विधायक बीरेन्द्र कुमार को 50,533 मतों की शानदार बढ़त मिलने की खुशी में यह जश्न मनाया गया। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि समस्तीपुर जिले में यह बढ़त सबसे अधिक रही, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
जेडीयू कार्यकर्ता सुनील कुमार सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक जुटे और जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और जयकारों के साथ जीत की बधाई दी। पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा और “एनडीए ज़िंदाबाद” व “विकास की जीत” के नारे लगते रहे।
‘विकास और सुशासन की जीत’
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेडीयू कार्यकर्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।
समारोह में उपस्थित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं— नंद कुमार सिंह, रामशंकर सिंह, मणिशंकर सिन्हा, नवीन कुमार सिंह, दिनेश, अरुण चौधरी, सत्यनारायण, वंशीलाल, उदय, नंद किशोर महतो, राजेंद्र, बीरेन्द्र, नागमणि, मनोज, अजीत, रोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी विधायक को जीत की बधाई दी और प्रदेश में स्थिर सरकार के लिए शुभकामनाएँ दीं।
