S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

बंधार पंचायत की मुखिया चंदन कुमारी और पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान भाजपा में शामिल

Share

शिवाजीनगर (बिहार)। शिवाजीनगर प्रखंड के अंतर्गत बंधार पंचायत की मुखिया चंदन कुमारी और उनके पिता तथा वारिसनगर के पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की।

उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, एमएलसी डॉ. तरुण कुमार, उजियारपुर विधायक राजेश सिंह, भाजपा उत्तरी जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, दक्षिणी जिला अध्यक्ष शशिधर झा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

“भाजपा ही अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है”

मुखिया चंदन कुमारी और पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब वे भाजपा के सिद्धांतों के अनुसार क्षेत्र और समाज के विकास में जुटेंगे। उन्होंने कहा, “भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याण पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है।”

कार्यकर्ताओं में उत्साह

इनके भाजपा में शामिल होने से शिवाजीनगर प्रखंड, खासकर बंधार पंचायत में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी, रोसड़ा विधायक बीरेंद्र कुमार, भाजपा जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।

ग्रामीणों ने किया स्वागत

बंधार पंचायत और आसपास के ग्रामीणों ने भी चंदन कुमारी के फैसले का स्वागत किया। उनका मानना है कि उनके नेतृत्व में पंचायत का विकास तेजी से होगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की।

भाजपा नेताओं ने कहा कि सदस्यता अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *