समस्तीपुर (बिहार): शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार दक्षिण पंचायत के काकर घाट वार्ड नंबर 11 निवासी 22 वर्षीय विवाहिता चांदनी कुमारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उसके मायके दहियार रन्ना पंचायत के छतौनी धोबियाही वार्ड 10 में हुई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
क्या हुआ था?

जानकारी के अनुसार, चांदनी कुमारी हाल ही में भोपाल से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की पढ़ाई पूरी करके मायके लौटी थी। शनिवार को वह घर के दरवाजे पर बांस की कच्ची लट्ठी रख रही थी कि अचानक 11 हजार वोल्ट के लाइव विद्युत तार के संपर्क में आ गई। करंट इतना तेज था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में मातम छाया
चांदनी की मौत से उसके माता-पिता, भाई और अन्य परिजनों में शोक की लहर है। चांदनी की शादी महज दो साल पहले शिवाजीनगर प्रखंड के कंकर गांव निवासी राम सुंदर साहनी से हुई थी। उनके पति वर्तमान में ओडिशा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचित किया। शिवाजीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने सरकारी सहायता और मुआवजे की मांग की है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
- शिवाजीनगर थाना प्रभारी छोटेलाल सिंह ने बताया कि विद्युत तार के संपर्क में आने से महिला की मौत की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- कनीय विद्युत अभियंता आकाश वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर बिजली सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से खुले तारों की जांच करके सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।