पटना: राजधानी पटना के निवासियों का वर्षों पुराना सपना आज साकार हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण का उद्घाटन कर शहर को एक नई रफ्तार दी। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पहली मेट्रो ट्रेन को रवाना किया और खुद न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक का सफर भी तय किया। लगभग छह साल के लंबे इंतजार के बाद, यह ऐतिहासिक पल पटना के विकास में एक नया अध्याय जोड़ रहा है।
प्राथमिकता कॉरिडोर पर दौड़ी पहली मेट्रो
पटना मेट्रो का यह पहला चरण, जिसे ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ (Priority Corridor) नाम दिया गया है, लगभग 3.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर है। इस चरण में मेट्रो सेवाएं अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) से शुरू होकर भूतनाथ स्टेशन तक चलेंगी। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ मेट्रो की सवारी की और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसे पटनावासियों के लिए एक बड़ी सौगात बताया।
कल से आम जनता के लिए खुलेगी सेवा
मेट्रो रेल का तोहफा पाने के लिए उत्साहित पटना के आम नागरिक कल यानी मंगलवार से इस अत्याधुनिक परिवहन सेवा का लाभ उठा सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा संचालित इस सेवा के शुरू होने से रोजाना यात्रा करने वाले हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 900 यात्री कर सकेंगे सफर
पटना मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी बिहार राज्य की अर्धसैनिक पुलिस, बिहार राज्य सहायक पुलिस (B-SAP) को सौंपी गई है। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्री बिना किसी भय के यात्रा कर सकें। प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच होंगे और एक बार में लगभग 900 यात्री इसमें सफर कर सकते हैं।
गौरतलब है कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में किया था। इसके पहले चरण के शुरू होने से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि यह पटना के आधुनिकीकरण और विकास का प्रतीक भी बनेगा।
