Friday, October 24, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

रमौल में दुर्गा पूजा की धूम, रंगारंग प्रतियोगिताओं में बच्चों और युवाओं ने दिखाया दम

Share

रमौल, : शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम रमौल में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूजा समिति द्वारा विभिन्न प्रकार की मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें गाँव के बच्चों, युवाओं और कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं में दिखी प्रतिभा की झलक

पूजा पंडाल के प्रांगण में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। रंगोली प्रतियोगिता में गाँव की बेटियों ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोलियाँ बनाईं। इसमें सरिता कुमारी ने अपनी उत्कृष्ट कला के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशु कुमारी द्वितीय और नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

वहीं, डांस प्रतियोगिता में संगीत और नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। बानी सिंह एंड ग्रुप ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतते हुए प्रथम पुरस्कार पर कब्जा किया। सुमन कुमारी ने अपने एकल नृत्य से द्वितीय स्थान हासिल किया और पुष्पांजलि एंड ग्रुप ने अपने सामूहिक नृत्य से तृतीय स्थान प्राप्त कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

बच्चों और बड़ों के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर रेस ने खूब मनोरंजन किया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में फुर्ती और किस्मत का बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए जयप्रकाश कुमार विजेता बने। आदित्य कुमार को द्वितीय और शिवम कुमार को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।

ज्ञान-विज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अपनी तेज बुद्धि और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। हर्ष कुमार द्वितीय और आर्यन राज तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त, बच्चों की पसंदीदा बैलून फोड़ प्रतियोगिता में विनीता कुमारी ने पहला, सत्यम कुमार (प्रथम) ने दूसरा और सत्यम कुमार (द्वितीय) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

समाजसेवियों और सहयोगियों का हुआ सम्मान

रमौल में दुर्गा पूजा की धूम, रंगारंग प्रतियोगिताओं में बच्चों और युवाओं ने दिखाया दम

दुर्गा पूजा समिति ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस वर्ष पूजा समिति में सबसे अधिक आर्थिक सहयोग देने के लिए श्री परमेश्वर शर्मा जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पूजा के दौरान बेहतरीन साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने के लिए श्री प्रदीप सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, पूजा के सफल आयोजन में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाले श्री सुरेश शाह, श्री टिकेश्वर मंडल, श्री कृष्णा सिंह, राम बालक राम, नारायण राम, अशोक राम, सखीचंद राम, बिनोद कानू, लालन मण्डल, राजेश कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, शंकर मंडल, मूर्तिकार राम शंकर पंडित और साउंड ऑपरेटर राहुल कुमार को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री बालमुकुंद सिंह (पूर्व बीआरपी) उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रतियोगिता समिति के संयोजक श्री संतोष कुमार और अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर नीरज कुमार, मुकेश मास्टर, विजय कुमार, शिवनारायण जी, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार, रोहित सिंह पटेल, दर्शन मंडल, रूपेश कुमार, बबलू कुमार सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *