Site icon S News85

रहियार उतर पंचायत के बुनियादपुर नव युवक संघ के द्वारा छठ महापर्व पर घाट पर सफाई व्यवस्था लगे हुए

रहियार उतर पंचायत के बुनियादपुर नव युवक संघ के द्वारा छठ महापर्व पर घाट पर सफाई व्यवस्था लगे हुए
Share

प्रखण्ड के रहियार उत्तर पंचायत स्थित बुनियादपुर घाट के ऐतिहासिक छठ पूजा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने को लेकर सोमवार के दोपहर बुनियादपुर ग्रामवासी द्वारा बैठक बुलाई गई

बुनियादपुर घाट पर कुंदन राय,रामचंद्र यादव रामविलास यादव, जीवछ जी,पवन जी, अशर्फी पासवान, गौरी दास,सोनेलाल दास, विष्णी यादव ,शंकर पासवान व नंदन यादव अथवा अंबिका प्रसाद झा एवं समस्त ग्रामवासी की अध्यक्षता में हुई संचालन हेतु समाज सेवी विजय यादव,प्रियांशु रंजन,रामकिशोर यादव,प्रदीप मंडल,रोहित मंडल,ने किया बैठक में इस वर्ष छठ मेले में बनने वाले पंडाल एवं साज सजावट की जानकारी दी गई अथवा पिछले वर्ष में हुई साज सजावट की कमी इस वर्ष पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है लिहाजा मेले में भक्तों का जनशैलाभ भी 20000 में होने की संभावना है इस बार अधिक और आकर्षक साज सजावट एवं भव्य जागरण का भी आयोजन रखा गया है आयोजक समिति मैं विजय यादव,रामकिशोर यादव,प्रियांशु रंजन,प्रदीप मंडल,रोहित मंडल,मनीष यादव, कमलेश यादव,राज किशोर यादव राकेश मंडल को जिम्मेवारी सौंपी गई 25 कार्यकर्मी भी नियुक्त हुए एवं 10 वरिष्ठ लोगों को संरक्षक बनाया गया मौके पर शकरो ग्रामवासी व नगर वासी मौजूद रहे

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version